पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदिन जिले में जमींदार सरफराज निज़ामानी ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी इस हत्या के विरोध में बदिन में हजारों लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर प्रदर्शन किया मानवाधिकार संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है