इंटरपोल और अफ्रीपोल ने अफ्रीका के छह देशों में आतंकवाद फंडिंग रोकने के लिए ऑपरेशन कैटलिस्ट चलाया. इस कार्रवाई में 83 गिरफ्तारियां हुईं और 160 संदिग्धों की पहचान कर करीब 260 मिलियन डॉलर की रकम ट्रेस की गई. केन्या में क्रिप्टो आधारित मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा हुआ और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.