सतह पर समुद्र भले ही शांत दिखता हो, लेकिन जितना दिखता है उससे कहीं अधिक नीचे तक यह फैला हुआ है बरमूडा ट्रायंगल उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित है जहां कई जहाज और विमान रहस्यमय तरीके से गायब हो चुके हैं मारियाना ट्रेंच प्रशांत महासागर की सबसे गहरी खाई है जिसकी गहराई लगभग 11000 मीटर है और इसकी खोज बेहद कठिन है