न्यूजीलैंड में हाक्यूंग ली नाम की मां को अपने दो बच्चों की हत्या और शव छिपाने का दोषी पाया गया है बच्चों की उम्र हत्या के समय आठ और छह साल थी, और शव सूटकेस में तीन से चार साल तक पड़े रहे आरोपी मां ने अपना अपराध कबूल किया था, लेकिन मानसिक अस्वस्थता का दावा करते हुए दोषमुक्ति की कोशिश की थी