न्यूजीलैंड में एक व्यक्ति ने 17 लाख रुपए मूल्य का अंडे के आकार वाला हीरा जड़ा लॉकेट निगल लिया पुलिस ने उस व्यक्ति को चोरी के तुरंत बाद गिरफ्तार कर पेट से लॉकेट 'प्राकृतिक' तरीके से बरामद कर लिया लॉकेट में 60 सफेद हीरे, 15 नीले नीलमणि और 18 कैरेट सोने की ऑक्टोपस शेप की ज्वैलरी शामिल है