इज़रायल की अति-रूढ़िवादी पार्टियां यूटीजे और शास नेतन्याहू के गठबंधन से अलग होने की योजना बना रही हैं. ये पार्टियां सैन्य भर्ती से अति-रूढ़िवादी युवाओं को छूट देने वाले कानून को पारित कराना चाहती हैं. नेतन्याहू की सरकार अब नेसेट में अस्थिर बहुमत के साथ केवल पचास सीटों पर कायम है.