नेपाल में नई कुमारी देवी आर्यतारा शाक्य का विधिवत अभिषेक प्राचीन अनुष्ठान के तहत किया गया है कुमारी देवी चयन में कुल बारह सख्त मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होता है चयन प्रक्रिया में बहादुरी की परीक्षा शामिल होती है जिसमें बच्ची को डर न दिखाना होता है.