सऊदी अरब के अल-उला रेगिस्तान में स्थित फिश रॉक नामक विशाल चट्टान मछली के आकार जैसी दिखती है. फिश रॉक की लंबाई लगभग दो फुटबॉल मैदान जितनी, यानी करीब दो सौ मीटर तक फैली हुई है. पुरातत्वविदों के अनुसार यह चट्टान प्राचीन नदियों के कटाव के कारण अपनी अनोखी आकृति में विकसित हुई है.