नासा ने X-59 नामक एक एडवांस सुपरसोनिक जेट का पहला सफल परीक्षण साउथ कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में किया यह जेट ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरता है लेकिन उड़ान के दौरान विस्फोटक आवाज नहीं करता X-59 का डिजाइन साउंड बैरियर को तोड़ते समय आवाज को धीमी सोनिक थंप तक कम करता है