पाकिस्तान और सऊदी ने एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौता किया हैं, जिसमें हमले को दोनों पर हमला माना जाएगा तुर्की भी ;मुस्लिम NATO' में शामिल होने के लिए तैयार है, और इसके लिए तीनों देशों के बीच अंतिम सहमति आवश्यक है चीन मुस्लिम NATO का समर्थन धार्मिक कारणों से नहीं बल्कि अपने राष्ट्रीय हितों और रणनीतिक लाभ के लिए कर सकता है