इंडोनेशिया में शरिया कानून के तहत एक कपल को अवैध संबंध और शराब पीने के आरोप में 140-140 कोड़े मारे गए कपल को सार्वजनिक पार्क में बेंत से पीठ पर वार कर 100 कोड़े यौन संबंध और 40 कोड़े शराब पीने के लिए लगाए गए एक शरिया पुलिस अधिकारी और उसकी महिला साथी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर 23-23 कोड़े मारे गए