माचा चाय की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ी है, जिससे इसकी मांग में इजाफा हुआ है. जापान में माचा की खपत इतनी बढ़ गई है कि वहां इसकी किल्लत होने लगी है. लॉस एंजेलेस के कैफे में माचा के विभिन्न फ्लेवर उपलब्ध हैं, लेकिन स्टॉक में कमी देखी जा रही है. माचा का स्वाद सामान्य चाय और कॉफी से अलग है, जिससे इसे पसंद करने वाले बढ़ रहे हैं.