पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा लाल रंग में दिखाई देता है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है जो प्राकृतिक घटना है. पृथ्वी के वायुमंडल में बिखरती नीली, हरी किरणों के कारण लाल रंग की रोशनी चांद तक पहुंचती है और वह लाल दिखता है. ब्लड मून का रंग लाल के अलावा गुलाबी या गहरा लाल भी हो सकता है जो वातावरण में धूल और गैस पर निर्भर करता है.