पेरिस के लूव्र म्यूजियम में 19 अक्टूबर को सात मिनट में नकाबपोश चोरों ने अरबों के गहने चोरी किए. चोरी गई गहनों की कुल कीमत लगभग 88 मिलियन यूरो या करीब 893 करोड़ भारतीय रुपये बताई गई है. चोरों ने अपोलो गैलरी की ग्रिल काटकर 19वीं सदी के राजसी गहनों सहित हजारों हीरे भी चुराए.