ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का लंदन में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, परिवार ने इसकी पुष्टि की. स्वराज पॉल का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था और वे 1960 के दशक में यूके आकर बसे थे. लॉर्ड पॉल ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य थे और उद्योग, परोपकार में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते थे.