7 जुलाई 2005 को लंदन में चार आत्मघाती हमलावरों ने मेट्रो और बस पर चार धमाके किए थे. इस हमले में 52 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए थे, यह ब्रिटेन पर सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था. हमलावरों में मोहम्मद सिद्दीक खान, शहजाद तनवीर, हसीब हुसैन और जर्मेन लिंडसे शामिल थे. फोरेंसिक जांच से हमलावरों की पहचान हुई. विस्फोट सुबह 8:50 बजे के आसपास हुए, जिसमें सबसे घातक हमला किंग्स क्रॉस के पास हुआ.