लश्कर‑ए‑तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद कसूरी ने भारत के खिलाफ समुद्री हमले की धमकी दी है सैफुल्लाह ने पाकिस्तान को 2026 में समुद्रों का शहज़ादा बनने का दावा करते हुए उकसाने वाला बयान दिया है खुफिया एजेंसियों के अनुसार लश्कर के पास प्रशिक्षित स्कूबा डाइवर्स और अंडरवॉटर ऑपरेशन की खास ट्रेनिंग मौजूद है