कुलमान घीसिंग का नाम अब नेपाल में बनने वाली अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में आगे चल रहा है. नेपाल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के प्रमुख के रूप में घीसिंग ने बिजली संकट को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बिजली कटौती को कम कर 2025 तक देश की बिजली उत्पादन क्षमता को 856 मेगावाट से बढ़ाकर 3500 मेगावाट किया.