किम जोंग उन ने चीन के विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लिया और बीजिंग में पुतिन से मुलाकात की थी. मुलाकात खत्म होते ही किम की टीम ने उनके डीएनए के हर निशान को मिटाने के लिए फोरेंसिक डीकंटैमिनेशन किया. टीम ने किम के बैठने की कुर्सी, मेज, गिलास सहित सभी वस्तुओं को पोंछकर डीएनए के सबूत हटाए.