बांग्लादेश की पहली महिला PM खालिदा जिया के निधन के बाद BNP की पूरी बागड़ोर उनके बेटे तारिक के हाथ में आ गई है तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे हैं और अब BNP के निर्विवाद नेता बन गए हैं खालिदा जिया का निधन 80 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद ढाका के एवरकेयर अस्पताल में हुआ है