पाकिस्तान के पंजाब में भारी बारिश से रावी नदी का जलस्तर बढ़कर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पानी में डूब गया है. करतारपुर कॉरिडोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे सिख तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रावी नदी का जलस्तर साल 1955 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है, जिससे व्यापक बाढ़ की स्थिति है.