अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने बड़े पैमाने पर प्रवासन को अमेरिकी सपने की चोरी बताया है और आलोचना की है जेडी वांस की पत्नी भारतीय मूल की हैं और उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर विरोध और सवाल उठे हैं अब कई यूजर्स वांस से सवाल कर रहे हैं कि वो अपनी पत्नी और बच्चों को भारत कब भेज रहे हैं.