जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने साने ताकाइची को अध्यक्ष चुना है जो पहली महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं. ताकाइची रक्षा खर्च बढ़ाने, न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च और कड़े इमीग्रेशन नियमों की समर्थक हैं. उन्होंने युद्धकालीन इतिहास की समीक्षा की है और यासुकुनी तीर्थस्थल का दौरा कर चीन को नाराज किया है.