जापान ने चीन पर निर्भरता खत्म करने के लिए 6 KM गहराई तक रेयर अर्थ मेटल्स निकालने वाला रिसर्च जहाज भेजा है चिक्यू नाम का जहाज शिज़ुओका के शिमिज़ु बंदरगाह से मिनामी तोरीशिमा के लिए रवाना हुआ, जहां खनिज भंडार मौजूद हैं जापान का उद्देश्य घरेलू उत्पादन बढ़ाकर सबसे बड़े सप्लायर चीन पर निर्भरता कम करना है