जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची की ताइवान पर टिप्पणियों को लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है. चीन ने अपने नागरिकों को जापान यात्रा से बचने की सलाह दी है, यह द्विपक्षीय संबंधों में तनाव और बढ़ा सकता है. जापान की पीएम ने अपने बयान को वापस लेने से इनकार किया है और इसे जापान की दीर्घकालीन नीति बताया है.