जापान की पहली महिला प्रधान मंत्री साने ताकाइची के हाथों में दिखा चमड़े का हैंडबैग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है यह 145 साल पुरानी कंपनी हमानो इंक द्वारा बनाया गया ग्रेस डिलाइट टोटे मॉडल है जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए है कंपनी को इस बैग की लोकप्रियता के कारण भारी संख्या में ऑर्डर मिल रहे हैं और शिपमेंट में देरी हो रही है