जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने सोमवार को उत्तरी जापान में सात दशमलव छह तीव्रता का भूकंप आने की पुष्टि की भूकंप के कारण होक्काइडो और आओमोरी के तटीय इलाकों में चालीस सेंटीमीटर तक की सुनामी आई है आओमोरी के हाचिनोहे शहर में एक होटल में भूकंप से कई लोग घायल हुए हैं