इजरायली सेना ने गाजा में अंतिम बंधक रान गिविली के शव को बरामद कर लिया है, जो युद्ध विराम के लिए महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सभी बंधकों की वापसी को एक बड़ी उपलब्धि बताया और परिवारों को वादा पूरा किया गिविली की खोज पूरी होने के बाद राफा क्रॉसिंग को खोलने की योजना है, जो गाजा और मिस्र को जोड़ती है