इजरायली सेना ने लेबनान में ड्रोन हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के शीर्ष कमांडर को मार गिराने का दावा किया ड्रोन हमले में दो लोग मारे गए, जिनमें हुसैन महमूद मर्शाद अल-जौहरी को निशाना बनाया गया अल-जौहरी कुद्स फोर्स की ऑपरेशंस यूनिट के प्रमुख थे, जो इजरायल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है