अमेरिका के विदेश मंत्री ने यरूशलेम दौरे पर इजरायल को हमास के खिलाफ समर्थन और फ्री हैंड प्रदान किया. इजरायल ने गाजा शहर पर भारी बमबारी कर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, जिससे घर क्षतिग्रस्त और लोग मलबे में दबे. रुबियो ने कतर की मध्यस्थता में युद्धविराम की कोशिशों को नजरअंदाज कर हमास को बर्बर जानवर करार दिया.