गाजा पट्टी के नासिर अस्पताल पर इजरायल के हवाई हमले में पांच पत्रकार और कुल बीस लोग मारे गए हैं. इजरायल के हमले में आम नागरिकों, पत्रकारों और मेडिकल स्टाफ की बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अस्पताल हमले में हुई मौतों पर गहरा खेद जताया है.