नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में अस्थायी युद्धविराम के बाद भी हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो सैन्य अभियान दोबारा शुरू होगा. नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि अगर 60 दिनों की बातचीत से समाधान नहीं निकला तो इजरायल हमास के खिलाफ फिर से सैन्य कार्रवाई करेगा. उन्होंने गाजा में मारे गए नागरिक के परिवार के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ इजरायल की लड़ाई लगातार जारी रहने की बात कही.