अमेरिका के FAA की चेतावनी के बाद छह प्रमुख एयरलाइनों ने वेनेजुएला के लिए अपनी उड़ानें कैंसिल कर दी हैं. वेनेजुएला के मैक्वेटिया इलाके में बढ़ती मिलिट्री गतिविधियों के कारण उड़ानों के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ गया है. स्पेन की इबेरिया और एयर पुर्तगाल सहित कई एयरलाइनों ने कराकस के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं.