आयरलैंड के डबलिन में भारतीय मूल के सीनियर डेटा साइंटिस्ट संतोष यादव पर किशोरों के समूह ने बेरहमी से हमला किया. हमले में संतोष यादव के सिर, चेहरे, गर्दन, छाती, हाथ और पैरों पर चोटें आईं और उनकी गाल की हड्डी टूट गई है. संतोष यादव ने बताया कि नस्लवादी हमले आयरिश शहरों में आम हो रहे हैं और पुलिस तथा सरकार चुप्पी साधे हुए हैं.