ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और इजरायल पर ईरान में शासन उखाड़ने के लिए युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. खामेनेई के अनुसार जून में 12 दिनों तक चले युद्ध में इजरायल ने ईरान के संवेदनशील केंद्रों और खास हस्तियों को निशाना बनाया था. ईरान के अधिकारियों के मुताबिक इजरायल के हमलों में 1000 से अधिक लोग मारे गए जबकि ईरानी हमले में इजरायल में 28 लोगों की मौत हुई.