ईरान में महंगाई, गिरती करेंसी और बढ़ती जीवन-लागत के खिलाफ जनता सड़कों पर तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है चावल की कीमत चार गुना बढ़कर 0.6 डॉलर से 2.5 डॉलर प्रति किलो हो गई है, जिससे आम जनता त्रस्त है औसत मासिक वेतन 111 डॉलर है, जो मकान के किराये में ही खत्म हो जाता है, बाकी खर्च के लिए कुछ बचता नहीं