ईरान में दो सप्ताह से विरोध-प्रदर्शन जारी हैं जिनमें 544 से अधिक लोगों की मौत हुई और हजारों गिरफ्तार हुए हैं. अंतिम शाह रजा पहलवी का घर अत्यधिक भव्य था जिसमें आलीशान महल, विशाल बगीचा और महंगे संग्रह शामिल थे. आयतुल्लाह खामेनेई का घर सादगी और जनभावनाओं से जुड़ा था जो ईरानी आम जनता के जीवनशैली को दर्शाता है.