ईरान के वरिष्ठ अधिकारी शामखानी की बेटी की शादी में दुल्हन ने वेस्टर्न वेडिंग गाउन पहना था, जिसपर विवाद हो रहा ईरान की कट्टरपंथी सरकार दूसरी महिलाओं पर सख्त हिजाब नियम लागू करती है, जबकि अधिकारियों के परिवार पर नहीं शामखानी महिलाओं पर कड़े इस्लामी नियमों के समर्थक हैं, खुद प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई का आदेश भी दिया है