ईरान की संसद ने IAEA के साथ सहयोग समाप्त करने का बिल पास किया है. बिल के लागू होने से ईरान अपनी परमाणु गतिविधियों की निगरानी नहीं करवाएगा. ईरान के संसद अध्यक्ष ने नागरिक परमाणु कार्यक्रम को तेज करने का संकेत दिया है.