ईरान ने पिछले चार दशकों में कई छद्म बलों का गठबंधन बनाया है. लेबनान में हिजबुल्लाह, फिलिस्तीन में हमास, यमन में हूती और इराक के शिया मिलिशिया मदद के वक्त गायब दिख रहें. हमास का सैन्य ढांचा इजरायल के हमलों में नष्ट हुआ है.