इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर एक पैसेंजर बस टोल रोड पर नियंत्रण खोकर कंक्रीट बैरियर से टकराई दुर्घटना में कम से कम सोलह लोगों की मौत हुई और अठारह यात्री गंभीर या बहुत गंभीर हालत में हैं बस जकार्ता से योग्यकार्ता जा रही थी और सेमारंग के क्रापयाक टोल मार्ग पर घुमावदार एग्जिट रैंप पर पलटी