भारतीयों ने हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु विस्फोटों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए विश्व सेवा पखवाड़ा मनाया. सेवा पखवाड़ा PM मोदी के जन्मदिन से महात्मा गांधी -शास्त्री की जयंती तक शांति का संदेश फैलाने के लिए होता है. भारतीय अल्पसंख्यक संघ ने हिरोशिमा शांति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर PM मोदी की शांति प्रयासों की सराहना की.