मैरीलैंड के एलिसॉट सिटी में 27 वर्षीय भारतीय महिला निकिता गोदिशाला की हत्या का मामला सामने आया है. निकिता गोदिशाला को उसके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट में चाकू के कई घावों के साथ मृत पाया गया. हत्या के बाद आरोपी अर्जुन शर्मा भारत के लिए रवाना हो गया, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में है.