रूस के उफा शहर में 19 दिन पहले लापता हुए 22 वर्षीय भारतीय छात्र अजीत सिंह चौधरी की बॉडी एक बांध से मिली है अजीत राजस्थान के अलवर जिले का से था और बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था छात्र 19 अक्टूबर को दूध लेने के लिए हॉस्टल से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटे