अमेरिका के कैलिफोर्निया में 29 वर्षीय वरुण सुरेश ने 71 साल के यौन अपराधी डेविड ब्रिमर की चाकू से हत्या की पुलिस ने इस हमले को टारगेटेड बताया और सुरेश को घटनास्थल से गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से एक यौन अपराधी को मारने का इरादा रखता था