कनाडा के एडमंटन में भारतीय मूल के 55 साल के कारोबारी अर्वी सिंह सग्गू पर हमला हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई. एक अजनबी ने अर्वी सिंह सग्गू को उनकी कार पर पेशाब करने से रोकने पर सिर पर मुक्का मारा था. आरोपी काइल पैपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी अगली अदालत पेशी 4 नवंबर को निर्धारित की गई है.