टेक्सास के डलास में कर्नाटक के चंद्र मौली नागमल्लैया की गंडासे से हत्या, सहकर्मी कोबोस-मार्टिनेज ही आरोपी विवाद टूटी वॉशिंग मशीन को लेकर हुआ था, जिससे कोबोस-मार्टिनेज क्रोधित होकर नागमल्लैया पर हमला कर दिया. हत्या के वक्त नागमल्लैया की पत्नी और 18 वर्षीय बेटा मौजूद थे, जिन्होंने उसकी रक्षा की कोशिश की थी.