भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड समझौते में वार्ता का कोई दौर नहीं बचा है. भारत कृषि और डेयरी मुद्दों पर समझौते से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. ट्रेड एग्रीमेंट की समय सीमा 9 जुलाई थी, लेकिन डील की संभावना समाप्त हो गई. है गुड्स और टैरिफ पर डील की उम्मीद है, लेकिन कृषि और डेयरी पर नहीं.