अमेरिका ने भारत को जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइल और एक्सकैलिबर आर्टिलरी राउंड की खरीद के लिए मंजूरी दी है जैवलिन मिसाइल फायर-एंड-फॉरगेट तकनीक पर आधारित है और इसमें तीन अटैक मोड होते हैं एक्सकैलिबर आर्टिलरी राउंड अत्याधुनिक है जो हर मौसम में लंबी दूरी पर सटीक और प्रभावी प्रहार सुनिश्चित करता है