भारत सरकार ने ऑस्ट्रिया के अर्थशास्त्री गंथर फेहलिंगर-जाह्न के X अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. गंथर फेहलिंगर-जाह्न ने अपने पोस्ट में भारत को तोड़ने और खालिस्तान के समर्थन का विवादास्पद आह्वान किया था. गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने वायरल पोस्ट पर कार्रवाई की और X को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था.